स्वागत हे दोस्तों फिर से एक नए ब्लॉग के साथ तो आज एक इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की १०वी के बाद आप कोण कोण से कोर्स कर सकते हो; कोर्स आपके लिए अच्छा हो सकता हे।
भारत में १०वी के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते है ?
१. साइंस (विज्ञान):
करियर विकल्प
इंजीनियरिंग-
मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स।
मेडिकल-
डॉक्टर(MBBS, BDS, BHMS, BAMS) फार्मेसी, नर्सिंग।
रीसर्च-
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव विज्ञान, डाटा साइंस इन्ह सभी विषय में रिसर्च कर सकते है।
इसके आलावा आप पायलट, आर्किटेक्ट, फारेंसिक साइंस डिपार्टमेंट, एरोस्पेस इंजीनियर में भी काम कर सकते है।
फीस
- सरकारी स्कूल- ₹५०० से ₹५,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट स्कूल- ₹२०,००० से ₹२,००,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- २ साल
२. कॉमर्स(वाणिज्य)
करियर विकल्प
वित्त और लेखांकन-
चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सिक्योरिटी, कॉस्ट अकाउंटेंट।
बैंकिंग और निवेश-
इन्वेस्टमेंट बैंकर, वित्तीय सलाहकार।
डिजिटल बिज़नेस-
डिजिटल मार्केटिंग
फीस
- सरकारी स्कूल- ₹५०० से ₹५,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट स्कूल- ₹२०,००० से ₹२,००,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- २ साल
३. आर्ट्स(कला)
करियर विकल्प
शिक्षा और अकादमिक-
शिक्षक, प्रोफेसर और करियर कौंसलर।
लोक प्रशासन-
आयएएस, आईपीएस, और भी कई सिविल परीक्षाएं।
रचनात्मक क्षेत्र-
फैशन डिज़ाइनर, इंजीनियर डिज़ाइनर, एनीमेशन और ग्राफ़िक डिज़ाइन।
फीस
- सरकारी स्कूल- ₹५०० से ₹५,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट स्कूल- ₹२०,००० से ₹२,००,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- २ साल
४. आईटीआई (ITI)
करियल विकल्प:
टेक्निकल-
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर।
डिजिटल और कंप्यूटर-
डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और कंप्यूटर हार्डवेयर टेक्निशन।
फीस
- सरकारी संस्था- ₹२,००० से ₹१०,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट संस्था- ₹५०,००० से ₹१,५०,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- ६ महीने से २ साल
५. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
करियल विकल्प:
इंजीनियरिंग-
सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल।
आईटी और कंप्यूटर-
सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर।
फीस
- सरकारी कॉलेज - ₹१०,००० से ₹५०,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट कॉलेज- ₹५०,००० से ₹१,००,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- ३ साल
६. डिप्लोमा इन पैरामेडिकल कोर्स
करियल विकल्प:
मेडिकल-
मेडिकल लैब टेक्निशन, रेडियोग्राफर, नर्सिंग असिस्टेंट।
फीस
मेडिकल लैब टेक्निशन, रेडियोग्राफर, नर्सिंग असिस्टेंट।
फीस
- सरकारी कॉलेज - ₹५,००० से ₹२५,००० प्रति वर्ष
- प्राइवेट कॉलेज - ₹३०,००० से ₹२,००,००० प्रति वर्ष
कालावधि
- १ से २ साल
७. रक्षा क्षेत्र
करियर विकल्प
राष्ट्रिय रक्षा अकादमी (NDA)-
सेना, नौसेना, वायु सेना।
पुलिस और अर्धसैनिक बल-
सीआरपीएफ, बीएसएफ।
फीस
- कोचिंग फीस- ५०,००० से १,५०,००० (६-१२ महीने)
- सैनिक/ मिलिट्री स्कूल- १,००,००० से २,५०,००० प्रति वर्ष (बोर्डिंग और ट्यूशन फीस शामिल है)
कालावधि
- १ से २ साल
नोट:- इन्ह कोर्स में प्रवेश करते समय ये जरूर सुनिंश्चित कर ले की आपको शिसवृत्ति ( Scholarship) मिले तभी जाकर ये कोर्स करे इससे आपको आर्थिक मदत होंगी।
निष्कर्ष:- तो देखिये ये जरुरी नहीं है की आप सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए ही तैयारी करे सरकारी नौकरी के आलावा भी बहोत से तरीके है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है और साथ ही मैं आपका नाम भी बड़ा होगा लोक आपको इज्जत भी देंगे।
१०वी पास होने के तुरंत बाद आप क्लर्क, पोस्ट ऑफिस, रेलवे और बैंक की नौकरियों के लिए अप्लाई करके उसकी तैयारी कर सकते है, लेकिन याद से; मै ने आपको ५ कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया है उसमे से एक कोर्स जरूर कर लेना। या फिर आप खुद का कोई भी एक बिज़नेस कर सकते हो लेकिन याद रखना सिर्फ पैसे दिख रहे हे इस लिए मत करना। आप उस बिज़नेस को लेकर काफी गंभीर हो और आपको पूरी जानकारी हे तब जाकर ही बिज़नेस करना।
आशा करता हूँ आपको ये ब्लॉग महत्त्वपूर्ण लगा हो।
🙏THANKS FOR VISIT👀
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें