welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

रविवार, 26 जनवरी 2025

सी बी आई ऑफिसर कैसे बने ? / UPSC और SSC परीक्षा पैटर्न 2025

सीबीआई ऑफिसर कैसे बनाते है ?

CBI (Central Bureau of Investigation) भारत की उच्चतम कानून प्रवर्तन एजेंसी है।  सी बी आई  के द्वारा करप्शन, मनी लॉन्डरिंग और टेररिज्म जैसे बड़े बड़े केसेस को सुलझाया जाता है, जब कोई राज्य की पुलिस किसी केस को सॉल्व नहीं कर पाती तब उस केस को सी बी आई  को सौपा जाता है और सी बी आई  को वो केस हल करना पड़ता है।  तो आज में आपको बताऊंगा की कैसे  आप सीबीआई  में शामिल हो सकते है साथ ही मैं कैसे सीबीआई के अंदर इंपेक्टर ऑफिसर बनकर भी काम कर सकते है। 

UPSC and SSC Exam Details in 2025.

▶तो आपको आखिर तक इस आर्टिकल को जरूर पड़ना◀

सीबीआई में शामिल होने के आप 2 परीक्षा दे सकते है और ये परीक्षा भारत के हर राज्य में होती है वो भी हर साल तो इस वजह से आप चाहे भारत के किसी भी राज्य में रहते हो आप वो परीक्षा दे पाओगे। 

जिसमे से पहली परीक्षा UPSC ( सिविल सर्विस ) और दूसरी SSC(CGL).  ये एग्जाम देकर आप सीबीआई में जुड़ सकते हो यानी शामिल हो सकते हो और इन्ह दोन्हो परीक्षाओ के लिए आपका ग्रेजुएशन होना जरुरी है।  


परीक्षा  शैक्षणिक योग्यता  आयु सीमा 
UPSC (Civil Service ) ग्रेजुएशन  18-32 
SSC (CGL)
ग्रेजुएशन  18-30 


UPSC और SSC परीक्षा देने के बाद:-
UPSC की सिविल सर्विस की परीक्षा देने के बाद अगर आपको IPS का पद मिल जाता है तो आपको सीबीआई के अंदर ऑफिसर की पद के लिए अप्लाई करना है उसके बाद आपको ऑफिसर का पद मिल सकता है। अगर बात की जाए SSC में CGL की तो जब आप ये परीक्षा पास कर लेते है तो आप सीबीआई में सब- इंस्पेक्टर (Sub- Inspector)  की पद पा सकते है। 

UPSC और SSC परीक्षा कैसी होंगी 2025

अगर आप UPSC की परीक्षा देते है तो उसमे 3 स्तर (Level) होते है -
  1. प्रीलिम्स Prelims- इस लेवल में आपको सवाल के जवाब MCQ द्वारा देने पड़ते है। 
  2. मैन्स Mains - लिखित परीक्षा । 
  3. इंटरव्यू Interview- आखिर में आपको एक इंटरव्यू देना होंगा। 

SSC परीक्षा पैटर्न -
  1. प्रीलिम्स - MCQ के द्वारा जवाब देना है। 
  2. माइन्स -  कंप्यूटर बेस एग्जाम है। 

UPSC और  SSC परीक्षा पैटर्न 2025 

परीक्षा  फेज / चरणों  विवरण 
SSC CGL Tier- I 
सुरुवाती परीक्षा  (Preliminary Exam )
  • मोड : कंप्यूटर आधारित टेस्ट  (CBT)
  • समय : 60 मिनट्स 
  • विषय : सामान्य बुद्धि ,सामान्य जागरूकता ,
  •  मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), English
  • मार्क्स : 200
  • नेगेटिव मार्किंग : 0.50 गुण प्रति जवाब 
Tier-II
मुख्य परीक्षा 
(Main Exam)
  • मोड : कंप्यूटर आधारित टेस्ट  (CBT)
  • Papers:
    • Paper-I: सभी के लिए अनिवार्य 
    • Paper-II:सांख्यिकी ( JOS के लिए )
    • Paper-III:वित्त और अर्थशास्त्र  ( AAO के लिए )
  • नेगेटिव मार्किंग : 0.25 मार्क्स 
UPSC Civil Services सुरुवाती परीक्षा 
Preliminary Exam
  • मोड़ : ऑफलाइन  (Pen & Paper)
  • Papers:
    • सामान्य अध्ययन पेपर -I: 200 मार्क्स 
    • सीएसएटी (CSAT)  पेपर -II: 200 मार्क्स (योग्यता के साथ  33%)
  • कालावधि : 2घंटे प्रति पेपर 
  • नेगेटिव मार्किग : 1/3rd गलत जवाब पर काटे जायेगे 
मुख्य परीक्षा 
Main Exam
  • मोड : ऑफलाइन  (Pen & Paper)
  • पेपर्स : 9 (2 qualifying + 7 for merit)
  • विषय : निबंध , सामान्य अध्ययन  (4 papers), Optional Subject (2 papers)
  • कुल मार्क्स : 1750 (Merit) + 600 (Qualifying)
व्यक्तित्व परिक्षण
Personality Test (Interview)
  • मार्क्स : 275
  • Purpose:व्यक्तित्व का आकलन (Assess personality), लीडरशिप , संचार कौसल्य (communication skills)

तो अगर आप भी सीबीआई ऑफिसर बनाना चाहते ते तो SSC और UPSC  के माध्यम से दे सकते है बस ग्रेजुएशन पास कीजिये और अपने नए  GOAL  की तैयारी सुरु कीजिये और इसके लिए आप निचे दी गयी किताबे जरूर पढ़ना !!! 

UPSC परीक्षा के लिए 2025 :-


हिंदी में, 

👉📚

SSC परीक्षा के लिए 2025 :- 



  *Rs. 500 के बिच (UNDER Rs. 500)*

📚सभी किताबे और प्रश्नपत्र 150 से 500 के बिच 👉📚✔
🧡🤍💚Happy Republic Day 🧡🤍💚
🧡🤍💚धन्यवाद 🧡🤍💚

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template