welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

बुधवार, 1 जनवरी 2025

Top 5 Government Jobs After Graduation with High Payment scale / 5 सरकारी नौकरियाँ जो 15वीं (Graduation) के बाद कर सकते हैं।

भारत की 5 सरकारी नौकरियाँ जो आप 15वीं (Graduation) के बाद कर सकते हैं। 

🤗स्वागत है दोस्तो आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! आशा है कि आपको 2025  वो सब मिले जिसके लिए आप मेहनत कर रहे हो 🎉

तो काफी छात्र और छात्राएं ये सोचते है कि, 15वी तो हो गई graduation हो तो गया लेकिन अब क्या करना चाहिए ?  GOVT Job या Private Job क्यूंकि 15वीं के बाद आपको दोनों जगह पर काम करने का अवसर मिलता है । अगर आपको ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट जॉब करनी है, तो इस पर भी मैं जल्द ही एक ब्लॉग लेकर आ जाऊंगा। फिलहाल ग्रेजुएशन के बाद आप कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां की तैयारी कर सकते हो और उसमें शुरुआती वेतन कितना होता है इसके बारे में बात कर लेते है। 

Indian Flag

1.UPSC Civil Service ( IAS,IPS,IFS ):- UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ मैसे एक है।  UPSC सिविल सेवा से आप भारतीय पुलिस सेवा (IPS), (IAS) और IFS जैसे पदों पर भी काम कर सकते है। साथ ही में आपको सरकार की ओर से घर, गाड़ी और स्वास्थ बिमा भी मिलता है। IAS एक फर्स्ट क्लास जॉब है जिससे आपको और भी कही ज्यादा सुख सुविदा के साथ मान सम्मान किया जाता है बहोत से लोग इसी कारण UPSC  के लिए मेहनत करते है लेकिन नियम अध्ययन करना बहोत जरुरी है कक्युकी ये भारत की सबसे कठिन परीक्षा होती है।  

तनख्‍़वाह (Salary):-  ₹56,000 से 1,20,000/ प्रति माह 

2. SSC CGL :- 

   हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा की तैयारी करते है इस परीक्षा को मिनी IAS भी कहा जाता है। क्यूंकि SSC CGL की  Exam देने के बाद आप IAS के Under यानी नीचे काम करते हो। साथ ही में आप इस परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर, कस्टम ऑफिसर ऑडिटर बन सकते हैं और CBI/ED के साथ भी आप काम कर सकते है । 

तनख्‍़वाह (Salary) :- ₹35,000 से ₹80,000/ प्रति माह 

3. बँकिंग (PO, Clerk):- बैंकिंग सेक्टर में आपको Po और Clerk के पद देखने मिलते है अगर आप ने कॉमर्स कोर्स को लेकर कर पढ़ाई की हो तो जरूर इस परीक्षा का तैयारी करे बैंकिंग विभाग में आपको एक मान सम्मान मिलता है । PO और Clerk ये नौकरिया IBPS, SBI और दूसरे कही बैंक के  माध्यम से परीक्षाओ के जरिये मिलती है। 

तनख्‍़वाह (Salary):-

  • PO (Probationary Officer)  ₹36,000 से ₹60,000/ प्रति माह 
  • Clerk  ₹19,900 से  42,000/ प्रति माह 

4. आर्मी डिफेंस (CDS,AFCAT):- अगर आपको आगे जाकर देश के लिए कुछ करना हो तो आर्मी में जाना सबसे अच्छी और बेहतरीन सरकारी नौकरी है। अगर आप CDS और AFCAT की परीक्षा पास करते हो तो आप मिलिट्री में जा सकते हो या आपको आर्मी के साथ काम कर सकते हो । ये दोनों Exam देने के बाद आप हवाई बल, नेवही में भी जाकर काम कर सकते हो ।

तनख्‍़वाह (Salary):-

  • CSD ₹15,000 से 60,000/ प्रति माह 
  • AFCAT ₹75,000 से 1,10,000/ प्रति माह 


5.भारतीय रेलवे (NTPC):- अगर आप ग्रेजुएशन के बाद रेलवे परीक्षा की तैयारी करनी हो तो आपको NTPC (Non Technical Popular Categories)  की Exam देनी चाहिए। इस परीक्षा के द्वारा आप उच्च स्तर के ऑफिसर के पद को प्राप्त कर सकते है। रेलवे भरती की बहोत से पदों के लिए केवल आपकी 10वी+ITI की पढ़ाई होनी चाहिए।  यहाँ पर आपको ज़्यादा सैलरी भी मिलती है और आप ग्रुप D की भर्ती के लिए भी तैयारी कर सकते हो बिना Graduation पूरा किए। 

तनख्‍़वाह (Salary):- ₹19,000 से ₹50,000/ प्रति माह 

-----------------------------------------------------------------------------------

समाप्ति:- 

देखिये आपको अगर सच में एक सरकारी नौकरी  करनी है तो आपको रोजाना पढ़ाई और लेटेस्ट अपडेट पर दयान देना पड़ेगा।  लेकिन अगर आप में किसी भी तरह का हुनर हो तो जरुरी नहीं है की सरकारी नौकरी के भरोसे ही आप पैसे या  कमा पाओगे , आप अपने हुनर के दम पर भी अच्छी कमाई कर सकते हो केवल सरकारी नौकरी करना ही एकमात्र रास्ता नहीं है।  

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

          🙏THANKS FOR VISIT 👀


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template