तो स्वागत हे आप सभी का फिर से एक बार मेरे इस लेख में मैं आपको 5 ऐसे कंप्यूटर कोर्सेज बताऊंगा जिस मैसे आपको एक कोर्स जरूर करना चाहिए। साथ ही में कुछ कोर्स ऐसे भी है जो की आप ऑनलाइन भी कर सकते है और वो भी सरकारी हो या निजी नौकरी दोनों में काम आते है।
Top 5 Computer Courses for Government Jobs 2025. |
सरकारी नौकरी के लिए कोन से कंप्यूटर कोर्सेज करे।
1. टाइपिंग कोर्स :- ज्यादातर सरकारी नौकरीयो में टाइपिंग का बहोत बड़ा महत्व होता है। आज कल जब भी आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन(Apply) करेंगे तो आपको हिंदी 25/WPM -अंग्रेज़ी 30/WPM की टाइपिंग मांगी जाती है ।
- कलावधि:- सामान्य रूप से 1-3 महीने / (30 WPM अंग्रेज़ी में और 25 WPM हिंदी में)।
- फीस:- ₹2,000- ₹8,000 (आपके विस्तार के हिसाब से)
कहा से करे:- ये कोर्स आप सामान्यतः आपके विस्तार के किसी भी प्राइवेट और सरकारी संस्था से कर सकते हे जो कि आपको Govt Certificate दे।
2. BCC( बेसिक कंप्यूटर कोर्स):- फिलहाल की जो भारत की स्थिति है उस हिसाब से ज्यादातर बेरोज़गारी देखने मिलती है लेकिन जिन्हें COMPUTER का अच्छा ज्ञान है वो किसी भी नौकरी में लग सकते है, या तो खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है और तो और काफी सरकारी नौकरियों के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान तो होना ही चाहिए। कंप्यूटर का बेसिक कोर्स अभी आने वाले कुछ सालों में सरकारी नौकरियों के लिए और भी ज्यादा बड़ जायेगा ।
- कालावधि:- 3 महीने और 6 महीने।
- फीस:-
- ऑफलाइन(₹4,000 से ₹6,000) (लेकिन कुछ जगा पर फीस ज्यादा भी होती है)
- ऑनलाइन(₹500 से ₹5,000)
कहा से करे:- ये कोर्स आप किसी प्राइवेट कंप्यूटर क्लास या सरकारी मान्यता कंप्यूटर संस्था से भी ये कोर्स कर सकते हे लेकिन कई राज्य में BBC यानी बेसिक कंप्यूटर कोर्स की जगह दूसरे नाम से भी कोर्स हो सकते है जैसे कि महाराष्ट्र राज्य में MS-CIT नाम का बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है वैसे ही आपके यहां पर भी अलग नाम से कोर्स हो सकते है जो कि आप कर सकते हे लेकिन इस कोर्स से आपको सरकारी प्रमाणपत्र मिले तो ही करे। अगर आपके विस्तार में BCC कोर्स ना हो तो आप CCC, ACC भी कर सकते हो ।
3. Tally और GST:-
वैसे ऊपर के जो 2 कोर्स अपने देखे उसमे किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं थी लेकिन ये जो कोर्स में आपको बता रहा हूं, आपको वो तभी करना चाहिए जब आप 11,12th में कॉमर्स किया हो या या फिर आपका गणित विषय पक्का हो तो आप ता ली अकाउंट कर सकते हो ।
- कालावधि:- 3महीने - 6महीने
- फीस:- ₹4,000 से ₹10,000 तक
कहा से करे:- ये कोर्स आप जहां रहते हो वहां के किसी भी कंप्यूटर क्लास से कर सकते हो लेकिन याद रखे अगर वहां से कोर्स पूरा होने के बाद आपको सेरेटिफिकेट मिल रहा हो तो ही करना ।
4. साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन :- साइबर सिक्योरिटी एक ऐसा कोर्स हे जो कि आप कर लेते हो तो आप आपका खुद का बिजनेस भी संबल सकते हो और प्राइवेट नौकरी करने जाओ तो साइबर सिक्योरिटी के माध्यम से आपको अच्छी सैलरी वाली भी मिल सकती हे साल भर में IT विभाग को लेकर भी काफी जगह निकलती हे । साइबर सिक्योरिटी का आप सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोम भी कर सकते हो ।
- कालावधि:-
- ऑफलाइन 3 महीने और 6 महीने
- ऑनलाइन 3 महीने
- फीस:-
- ऑफलाइन ₹20,000 से ₹80,000 तक (विस्तार की अनुसार)
- ऑनलाइन ₹10,000 से ₹60,000
5. डाटा एंट्री ऑपरेटर:- ये कोर्स निजी और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्र कर सकते है। इतना ही नहीं अगर आप निजी नौकरी करना चाहते हो तो डाटा एंट्री ऑपरेटर कर ले क्यों सरकारी में तो ये कोर्स काम आता है। साथ ही में ये स्किल बेस कोर्स होने के कारन आप निजी नौकरी में ज्यादा सुनेरे अवसर मिल सकते है।
- कालावधि:- 1 से 3 महीने / 3 से 6 महीने
- फीस:- ₹3,000 से ₹8,000 ( क्लास और जगह के अनुसार अलग हो सकता है )
कहा से करे:- ये कोर्स आप आपके घर के विस्तार के किसी भी संस्थान से (कंप्यूटर क्लास) या ऑनलाइन भी कर सकते हो।
ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स प्रमाणपत्र के साथ:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें