इंडियन आर्मी ग्रुप C भर्ती 2025
भारतीय सेना ग्रुप C भर्ती 2025 के तहत अलग अलग पदों पर आवेदन करने का मौका दे रही है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की आवेदन कैसे करना है, पात्रता एव शर्ते और महत्वपूर्ण तिथिया और हा आखिर तक इस ब्लॉग अथवा लेख को जरूर पढ़ना। इस भर्ती में आपको 625 कुल पद देखने मिलेंगे।
सूचना | सूचना की जानकारी |
---|---|
रिक्ति विवरण कुल पद |
Post Names: 1. फिटर (Skilled) 2. लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC) 3. फायरमैन 4. वाहन मैकेनिक 5. इलेक्ट्रीशियन (Highly Skilled) 6. ट्रेड्समन मेट 7. फार्मासिस्ट 625 |
आयु सीमा |
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष अधिकतम आयु : 25 वर्ष (फायरमैन और कुछ अन्य पदों के लिए 30 वर्ष तक ) आयु में छूट Age Relaxation: - OBC: 3 years - SC/ST: 5 years |
शैक्षणिक योग्यता |
- फिटर (Skilled): संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा - LDC: 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) या 30 शब्द प्रति मिनट (हिंदी)। - फायरमैन : 10th पास - ट्रेड्स मन मेट : 10th पास - फार्मासिस्ट : फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री |
शारीरिक पात्रता (पुरुष ) |
- उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई :165 सेमी - छाती : 81.5 सेमी (फुलाकर : 85 सेमी ) |
आवेदन प्रकिया ऑफलाइन
- सबसे पहले आपको ये Application Form डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- Application Form में जो भी जरूरी जानकारी हो उसे भर दीजिए।
- ये सब प्रकिया करने के बाद आपको APPLICATION FORM में दिए गए पत्ते पर आपका फॉर्म भेजना होगा, साथ ही में कुछ दस्तावेज भी आपको जोड़ने है ।
- Note- जब आप पोस्ट से Application form भेजते समय RS.5 का स्टम्प टिकट जरूर लगाना।
चनय प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- कौशल्य परिक्षण
- शारीरिक मानक परिक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
आवेदन शुरू होने की तारीख -28 दिसंबर 2024
अंतिम तिथि -17 जनवरी 2025 शुल्क भुगतान अंतिम तिथि-17 जनवरी 202
अधिसूचना- PDF
परीक्षा -परीक्षा तिथि जल्द ही अधिसूचित करें
एडमिट कार्ड -परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड
👍THANKS FOR VISIT🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF you want any help just send me message on Instagram ! Thanks ! 🙏