welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

रविवार, 12 जनवरी 2025

DGAFMS Group C Recruitment Notification For Post 113 in 2025[ All India ] / डीजीएएफऍमयस ग्रुप सी केआवेदन कैसे करें 2025 ?

 DGAFMS ग्रुप सी के लिए आवेदन करे । 

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) में अलग अलग समूह के लिए कुल 113 पद निकाले गए है जिसमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है इस आर्टिकल में मैं आपको डीजीएएफएमएस  की भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी है इसी लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़े। 


DGAFMS Group C Recruitment Notification For Post 113 in  2025
Apply For DGAFMS 


संगठन का नाम  सशस्त्र चिकित्सा सेवा महानिदेशालय 
पद अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड।।, लोअर डिवीजन क्लर्क(एलडीसी), स्टोरकीपर, फोटोग्राफर, फायरमैन, कुक, लब अटेंडेंट, एमटीएस, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेंटर और जोईनर, टीन-स्मिथ इत्यादि।
रिक्तियां 113
पंजीकरण तिथियाँ 7 जनवरी से 6 फरवरी 2025
सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, टाइपिंग परीक्षा, ट्रेड्स परीक्षा और शॉर्थएंडेड परीक्षा ।
ऑनलाइन आवेदन  आवेदन करे
    फीस                कोई चलन नहीं है 


पदों के लिए रिक्तियाँ और सैलरी: 
निचे आपको सारे पदों की रिक्तिया यानि किस पद  के लिए कितनी जगा उपलब्ध है वो दिखाया गया है और साथ ही में आपको कितनी सैलरी/ वेतन मिलेगा वह बताया  है। 
 
पद  रिक्तियां  सैलरी 
अकाउंटेंट 01  Rs.29,000-92,000/-
स्टेनोग्राफर ग्रेड।। 01  Rs.25,000-81,000/-
लोअर डिवीजन क्लर्क(एलडीसी) 11 
Rs.19,900-63,200/-
स्टोरकीपर  24  Rs.19,000-63,000/-
फोटोग्राफर 01  Rs.19,900-63,200/-
फायरमैन 05  Rs.19,900-63,200/-
कुक 04  Rs.19,900-63,200/-
लब अटेंडेंट 01  Rs.18,000-56,900
एमटीएस 29  Rs.18,000-56,900/-
ट्रेड्समैन मेट 31  Rs.18,000-56,900/-
वॉशरमैन 02  Rs.18,000-56,900/-
कारपेंटर और जोईनर 02  Rs.18,000-56,900/-
टीन-स्मिथ 01  Rs.18,000-56,900/-


पदों के लिए आयु सिमा और मापदंड/ योग्यता:
अगर आपकी पढ़ाई 10वी, 12वी भी हुई हो फिर भी आप "सशस्त्र चिकित्सा सेवा महानिदेशालय " आवेदन कर सकते है।  लेकिन मैंने आपको जानकारी देने के लिए एक टेबल बनाया है उसे आप पहले  से पढ़ लीजिए। 

पद आयु सीमा योग्यता 
अकाउंटेंट30  वाणिज्य शाखा से कोई भी पदवी या 12वी पास साथ ही मैं एकाउंट्स, बजेट कॅश हैंडलिंग का 2 साल का अनुभव। 
स्टेनोग्राफर ग्रेड।।27 12वी पास उसके साथ शॉर्टहैंड गति 80 WPM और टाइपिंग गति 50 (इंग्रजी) WPM अथवा 65 (हिंदी) WPM संगणक पर। 
लोअर डिवीजन क्लर्क(एलडीसी)27 कंप्यूटर पर 35 WPM की टाइपिंग गति इंग्रजी में  या फिर 30 WPM की टाइपिंग गति हिंदी में साथ ही में 12वी पास। 
स्टोरकीपर 27 स्टोर हैंडलिंग और अकाउंट मॅनेजमेंट में एक साल का अनुभव के साथ 12वी पास।  
फोटोग्राफर27  फोटोग्राफी में डिप्लोमा के साथ 12 वी पास 3 साल का अनुभव और प्रयोगशाला प्रसंस्करण का ज्ञान वांछनीय है।
फायरमैन25 अग्निसमन तकनीक प्रशिक्षण के साथ 10 वी पास और शारीरिक योग्यता। 
कुक25  खाना पकाने व्यापर में दक्षता के साथ 10 वी पास। 
लब अटेंडेंट27 एक विषय के रूप में विज्ञान के साथ 10 वीं पास। एक प्रयोगशाला या रासायनिक कारखाने में अनुभव के एक वर्ष वांछनीय है।
एमटीएस25 10वी पास। 
ट्रेड्समैन मेट25 10वी पास या प्रासंगिक व्यापर कौशल्या। 
वॉशरमैन25  धुलाई व्यापार में दक्षता के साथ 10 वीं पास।
कारपेंटर और जोईनर25 कारपेंटरिंग में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 10 वी पास या ट्रेड में 3 साल का अनुभव। 
टीन-स्मिथ25 टीन-स्मिथ में ै आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वी पास या ट्रेड में 3 साल का अनुभव। 


चनय प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा 
  • टाइपिंग/ट्रेड/शॉर्टहैंड परीक्षा (चुने हुए पदों द्वारा )
  • दस्तावेज वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल फिटनेस परीक्षा 
  • अंतिम चनय (इंटरव्यू)

महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स

निचे आपको AFMS ग्रुप सी से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ और लिंक्स दी है जिससे आपको परीक्षा कब हे साथ में कब तक आप आवेदन कर पाओगे ये भी बताया है और लिंक्स में आपको इस आर्टिकल में दी गयी पूरी जानकारी देखने मिलेगी। 


तिथियाँ 
भर्ती की प्रक्रिया  तिथियाँ 
आवेदन करने की सुरुवात  07 जनवरी 2025 
पंजीकरण की अंतिम तिथि  06 फेब्रुअरी 2025 
परीक्षा  फेब्रुअरी/मार्च 2025 
एडमिट कार्ड  परीक्षा के पहले सूचित किया जाएंगा 

लिंक्स 

भर्ती की प्रक्रिया  तिथियाँ 
आवेदन की वेबसाइट   Apply Now 
आधिकारिक वेबसाइट   https://www.mod.gov.in 
डीजीएएफऍमयस  click here

फीस- 
DGAMFS परीक्षा के लिए आपको किसभी तहर की फीस नहीं भरनी है लेकिन हो सकता है  की अगर आप बहार कही फॉर्म भरने जाओ तो वो आप से ज्यादा पैसे ले सकता है तो आपको में शार्ट-कट में बता देता हों। 

  • अनुसूचित जाती, अनुसूचित जमाती - RS.0 
  • सामान्य, ओबीसी, इडब्लूएस - Rs.0 

DGAFMS ग्रुप सी के लिए कैसे ऑनलाइन  आवेदन करे 2025

  1. सबसे पहले आपको DGAFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।  
  2. यहाँ पर आपको आपकी निजी जानकारी- पूरा नाम,  मोबाइल नो., ई -मेल, पत्ता इत्यादि।
  3. उसके बाद शैक्षणिक जानकारी भर दीजिये।  
  4. आपने  चुना हुआ पद के हिसाब से अनुभव की जानकारी भरे। 
  5. आखिर में निमलिखित दस्तावेजो को अपलोड करे।  
  • निम्नलिखित आईडी कार्ड मे से कोई एक:- (वोटर आईडी कार्ड, स्कूल/ कॉलेज आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)  । 
  • जाती प्रमाण पत्र। 
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र। 
  • कार्य अनुभव को दर्ज कीजिये।  (अगर "हा" का विकल्प चूना हो तो) 
  • पीडब्लूबीडी  प्रमाण पत्र अपलोड करे।  ( अगर पीडब्लूबीडी को  "हा" का विकल्प चूना हो )
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करे। 

 लिखित परीक्षा पैटर्न ग्रुप सी 2025 

विषय  मार्क्स / गुण 
सामान्य जागरूकता  25
सामान्य बुद्धी   25
इंग्रजी 25
संख्यात्मक अभियोग्यता 25
 ✍Best Wishes To Study 📖
🙏THANKS FOR VISIT AGAIN 📖


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template