welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

शनिवार, 4 जनवरी 2025

AOC Fireman Admit Card/Hall Ticket Download 2025. / फयरमैन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2025 ?

   फयरमैन ADMIT CARD कैसे डाउनलोड करें 2025 ?

AOC (Army Ordnance Corps) की तरफ से 723 पदों की भरती निकली थी जिस में १०वी, १२वी, ITI और साथ ही में पदविदर(Graduation)  के लिए भी कुल 9 पद निकले गए थे।  जिस में फायरमैन नाम का एक पद था और उसके लिए रिक्त जगा 247 थी। फायरमैन के पद के लिए जिसने भी आवेदन किया हो वो ध्यान दे की "फायरमैन (Fireman)" का Admit Card/ Hall Ticket आ चूका है। जिन्ह भी उम्मीदवारो ने फायरमैन  पद (POST) के लिए आवेदन यानि Apply  किया था उन्ह के रजिस्टर मोबाइल पर एक पुष्टिकरण एसमएस (Confirmation SMS)  पहले  भेजा जा चूका है।  NIC ( National Informatic Centre ) में तकनीकी खराबी कारण इ-मेल में थोड़ी देरी हो सकती है, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को जल्द ही ई-मेल के माध्यम से उन्हका Hall Ticket/Admit Card मिल जाएगा। 

AOC  Fireman Admit Card 2025


Admit Card क्या होता हैं ?

Admit Card बिलकुल आपके स्कूल/कॉलेज की तरह का एक हॉल टिकट होता है जिस पर आपका Examination Centre और Subject की जानकारी दी होती है।  Admit Card एक दस्तावेज है जो की परीक्षा कक्ष (Exam Hall) में आपकी पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता जाता है।  

Admit Card की जरुरत 

  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के लिए। 
  • आपकी उपस्तिथि दर्शाने और पहचान करने के लिए। 
  • Admit Card पर आपका Reg. No. और विषय की जानकारी होती है, जो आपको Answer Sheet पर लिखनी पड़ती है। 

 फायरमैन का एडमिट कार्ड(Admit Card/ Hall Ticket) कैसे डाउनलोड करें ? 


पद का नाम  शैक्षणिक योग्यता  रिक्तिया (VACANCY) ADMIT CARD DATE 
फायरमैन/Fireman 10th पास   247  1 जनवरी  2025 


1. सबसे पहले आपको AOC  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।  👉 Official Website
2 . "Candidate Login" पर क्लिक करे या तो वेबसाइट  ऊपर  आपको "Admit Card/Call Latter" का विकल्प दिखेंगा आप वह क्लिक करे। 
3. फिर "AOC" कि वेबसाइट खुल जाएगी जहा आपको पहले Username & Captcha कोड डालकर लॉगिन करना हे फिर बाद में Username, Password और Captcha कोड डालकर "Sign in" करना है। 
4. आपको "Admit Card"  का विकल्प देखना है और वही पर आपको "Download Link" मिलेंगी। 
5. इसके बाद आपका फायरमैन का Admit Card  आपको देखने मिल जायेगा आपको उसे सेव करके उसकी प्रिंट आउट निकल लेनी है।  

Admit Card  ले जाते समय निचे दिए गए दस्तावेज में से कोई एक जरूर ले जाना। (ORIGINAL)

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. वोटर कार्ड 
  4. ड्राइविंग लाइसेंस 

📚BOOKS FOR AOC EXAM 👌
Links 👇

अगर कोई भी मदत लगे तो मुझे ईमेल पर, इंस्टा पर अपने सवाल पूछे। मैं आपकी पूरी मदत करूँगा। "Contact Us" पेज पर आपको मेरे YOUTUBE और INSTAGRAM की Link मिल जयएगी। 

 🙌BEST OF LUCK FOR EXAM 📖
🙏THANK YOU FOR VISIT 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template