प्रधान मंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन का राष्ट्रीय मिशन है, इस योजना के तहत किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में कोई भी अन्य खाता नहीं रखने वाले व्यक्तियों द्वारा एक बेसिक बचत बैंक जमा खता खोला जा सकता हैं।
प्रधान मंत्री जन-धन योजना के फायदे
- जिस व्यक्ति का अभी तक किसी भी बैंक नहीं हे वो बेसिक बचत खता खोल सकते है।
- PMJDY खातों में न्यूनतन(Minimum) बॅलन्स बनाये रखने की आवश्यता नहीं है।
- PMJDY खातों में जमा कि हुई राशि पर ब्याज मिलता है।
- PMJDY में खाता खोलने वाले खतदारको को "Rupay Debit" कार्ड मिलता है।
- इस योजना द्वारा १ लाख रुपये का बिमा कवर मिलता है।
- पात्र धारको के लिए रुपये १०,००० तक की ओवर ड्राफ्ट (OD) भी मिलती है।
- 28.08. 2018 के बाद नए खाता खोलने वालो को २ लाख का बिमा कवर साथ में रूपए डेबिट कार्ड मिलेगा।
- पीएमजेडीए के खाते प्रत्येक्ष लाभ हस्तांतरण(DBT), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY), प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना( PMSBY ), अटल पेंशन योजना (APY ), माइक्रो यूनिट्स डेवेलोपटमेंट & पुनर्वित एजेंसी बैंक (मुद्रा ) पात्र है।
जरुरी दस्तावेज
प्रधान मंत्री जन-धन योजना के लिए आवेदन कैसे करे 2025
- आपके विस्तार के किसी भी बैंक में आपको जाना है।
सार्वजनिक बैंक्स
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- कनाड़ा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
खाजगी/ निजी बैंक्स
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसी बैंक
- अक्सिस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक्स
- ये बैंक में आपको हर योजना के लिए खाता खोलकर मिलता है
- या फिर आप उन्हे वित्तीय समावेशन खाता का फॉर्म भी मांग सकते हे दोन्हो एक ही है।
- या फिर आप उस बैंक की वेबसाइट से PMJDY का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये।
- या फिर आप इन्ह फॉर्म को डाउनलोड करले PMJDY ACCOUNT FORM
- नाम
- पत्ता
- आधार कार्ड + पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- व्यवसाय
- नामांकित व्यक्ति का विवरण (आपके बाद जिसे आपके पैसे मिलने चाहिए उसकी जानकारी )
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड / पासपोर्ट
- लाइट बिल
- स्वप्रमाणित फोटोग्राफ , अंगूठा या सही।
5. खाता सक्रीय हो जायेगा।
जैसे ही आप ये सब सब्मिट कर देते हो तब आपका खाता २ दिन में सुरु हो जाता है।
तो बस यही थी कुछ जरुरी बाते जो आपके लिए थी जिनके अभी तक बैंक में अकाउंट नहीं हे ये योजना उन्हे काफी फायदा देंगी।
!!..THANKS FOR VISIT..!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
IF you want any help just send me message on Instagram ! Thanks ! 🙏