पैन कार्ड को आप २ तरीके से अपडेट कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन में यहाँ आपको दोन्हो तरीके बताने वाला हूँ । वैसे तो में लैपटॉप उसे कर रहा हूँ लेकिन आप आपके मोबाइल से भी ये काम कर सकते है बेहतर तरीके से देखने के लिए अपने क्रोम ब्राउजर की डेक्सटॉप सेटिंग चालू कर दीजिए 👇👀
अगर आप भी अपने पैन कार्ड को घर बैठे यानि ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हो तो आर्टिकल को ध्यान से आखिर तर पढना। क्योंकि आप अब फ्री में आपका पैन कार्ड अपडेट कर सकते हो।
👨💻ऑनलाइन मोड👩💻
1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ओपन करके पैन कार्ड अपडेट फैसिलिटी टाइप करके सर्च करना है उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुल आ जाएगा।
उसके बाद आपको चेक करना हे कि आपका पैन कार्ड nsdl के साथ बना हे या utiitsl के साथ चैक करने के बाद उस लिंक पर क्लिक कर दे ।
2. जिसके बाद आपको आपकी आधार कार्ड और पान कार्ड की जानकारी भरनी है ।
3. आपके सामने ऐसा इंटरफेस आएगा फिर आपको नीचे "Continue with e-kyc" पर क्लिक करना है।
जिसके बाद आपके मोबाइल नो. पर एक OTP आएगा लेकिन; को ये OTP उस नंबर पर आता हे जिससे आपका आधार कार्ड लिंक हो। फिर ओटीपी को Submit कर दीजिए।
4. यही पर आपका मुख्य काम शुरू होता है आप आपके पैन कार्ड का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल सकते है वो भी फ्री में ।
आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के बॉक्स के नीचे "Yes" और "No" ये विकल्प देखने मिलेगे और अब आपको यह पर 🔵"Yes" वाला विकल्प चुन लेना है। यह पर आपको ये पूछा जा रहा हे कि क्या आप आपका नंबर और ईमेल बदलना चाहते हो तो इसी लिए आपको "Yes" पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपको वो मोबाइल नंबर डालने हे जिससे आप आपका पैन कार्ड लिंक करना चाहते हो लेकिन वही नंबर आपके आधार से भी लिंक होना चाहिए और साथ में एक ईमेल आईडी भी दर्ज कर दीजिए । फिर आपको 🔲दिखेगा आपको उस पे ☑️ करना है और नीचे आकर captcha code डालकर Submit पर क्लिक करना है ।
6. आपको यहां आपका पत्ता दर्ज करना है जो की आपके आधार कार्ड पर हो या तो आप आपका पत्ता भी बदल सकते हे अगर आपके आधार कार्ड पर बदलाया गया होगा तो।
जैसे ही आप ये सब कर लेते हो आपको नीचे verify पर क्लिक करना है।
7. आखिर में आपको Gernrate & print ऐसा लिखा हुआ दिखेगा तो आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
फिर आप आपको ऊपर हरे कलर में ऐसे देखने मिलेगा कि आपका पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट हो चुका हे । पर इस रिक्वेस्ट को पूरा होने में 72 घंटे लग सकते हे लेकिन 24 घंटे के अंदर भी हो जाएगा वो भी फ्री में ।
📄ऑफलाइन मोड📄
अगर आपको आपके पैन कार्ड का मोबाइल नंबर, ईमेल या पत्ता बदलना हो तो आपको किसी भी CSC सेंटर में आपका आधार कार्ड साथ में और ₹200 लगेगे फिर 7 दिन के अंदर आपका नया पैन कार्ड बन जाएगा ।
तो आशा करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी ।
Thanks 🙏 For ☑️Visit ☺️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें