welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

Will I lose my job if there is an FIR? || क्या FIR होने पर जाएंगी नौकरी ?

अगर आप भी कोई सरकारी नौकरी/प्राइवेट नौकरी  कर रहे हो या ढूंढ रहे हो तो और आपके खिलाब कोई FIR कर दे या कोई अन्य तरह का मुक़दमा चल रहा हो तो ऐसे में आप ये जररु सोचते होंगे की अब मुझे कोई नौकरी देंगे की नहीं तो इस बात को जरा और ज़्यादा ध्यान से समझते है। 



      इस दौरान आपके पास 2 परिस्तिथियाँ सामने आती है।  

१. आप नौकरी कर रहे हो सरकारी हो या प्राइवेट और तब आपके ऊपर FIR हो जाए। 

२. आप किसी नौकरी के लिए Online या Offline अप्लाई कर रहे हो और आपके ऊपर FIR  हो जाए।  

      तो इन्ह परिस्थितियों में आपको क्या करना चाहिए ?  

देखिये सबसे पहले तो आपको ये समझना की सिर्फ FIR  से किसी की भी नौकरी नहीं जाती या आप किसी नौकरी के लिए Apply कर रहे हो तो आपको पहले ही फॉर्म में ये बताना पड़ेगा की आपके ऊपर इस तरह का केस चल रहा है, अगर F.I.R आपके फॉर्म भरने के बाद होती है तो आपको  AFFIDAVIT (हलफनामा) देना पड़ेगा उसमे आपको लिखना पड़ेगा की "अगर आप दोषी पाए जाते है तो आपको नौकरी से निकाल दिया जाए आपको कोई भी दिक्कत नहीं होंगी।" आप दोषी ना हो तो आपकी नौकरी बच जायेंगी। 

अब बात करते हे दूसरे पेहलु की की अगर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे हो और तब आपके ऊपर FIR  हो जाए तो क्या करना चाहिए तो यहाँ पर आपको बिना समय गमाये आपको "Anticipatory Bail" के लिए अप्लाई कर देना है क्युकी आप जैल गए तो आपको नौकरी से ससपेंड (Suspend) किया जा सकता है फिर भले ही आप कितनी भी बड़ी पोस्ट पर ही क्यों ना हो ये कानून हर सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट(खाजगी) कर्मचारी पर भी लागु होता है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते हो तो मौका रहते ही आपको जमानत के लिए आपली कर देना चाहिए आपके वकील के पास जिससे आप जेल जाने से बच सकते हो और आपकी नौकरी भी नहीं जाएंगी। लेकिन इसके बाद भी आपकी कंपनी या संस्था आपको Suspend या Terminate कर दे तो जीतनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी हाईकोर्ट जाकर "रिट याचिका(Writ Petition)" दाखिल करावा दीजिये इससे  90 % की संभावना है की आपको आपकी नौकरी वापस मिल जायेगी।  

         क्यू की मात्र किसी FIR  के आधार पर आपको नौकरी से नहीं निकला जा सकता जब तक की आप उस मुकदमे में दोषी  ना हो।  इसी वजह से आपको ससपेंड या टर्मिनेट नहीं किया जा सकता।  

क्या ससपेंड रहने तक Salary मिलेंगी ? 

तो में आपको एक बात बता देता हो की कोर्ट आपको आदेश करवा सकता है की आपकी सैलरी आपको दे दी जाए आपकी सैलरी बिलकुल भी नहीं रोखी जा सकती और अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हो तो आपको लेबर कोर्ट(Labour Court) में अप्लाई कर सकते हो  इसमें आप जिस दिन से ससपेंड होते हे उस दिन से आपको सैलरी मिलनी सुरु हो जाती है, लेकिन क्यों ये एक प्राइवेट संस्था की ओर से बात हो रही है तो इसमें संभावना कम होती है की आपको आपकी नौकरी वापस मिलेंगी लेकिन सरकारी नौकरी में ज़्यादा संभावना होती है की आपको आपकी नौकरी वापस दिला दी जाए  

Affidavit & Anticipatory Bail 


   
📘 THANKS FOR THE VISIT TO MY BLOG 📑



कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template