welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

रविवार, 15 दिसंबर 2024

[NEW UPDATE] 40 lakhs Ministry of Social Justice and Empowerment, Govt. of India 2024 || सरकार देंगी 40 लाख तक का EDUCATIONAL LOAN ||

 अगर आप भी अपने १०वी/१२वी के बाद की पढ़ाई करना चाहते हो लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप को इस Article और भी ज़्यादा ध्यान से पड़ना चाहिए क्यों की इस में मैं आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताया है जिससे की आप जैसे छात्र और छात्राओं को आर्थिक मदत मिलेंगी।  आखिर तक पढ़े !


अगर आप बहार के देश में या फिर खुद अपने ही देश में पड़ना चाहे तोह पढ़ सकते है , जी है ये सच है और इसमें आपकी मदत करेंगा खुद केंद्र सरकार ( Central Government )  आज इस ब्लॉग के जरिये जानेगे की "Education Loan Scheme" क्या सच में आपको पैसे देती है और हां तो किसे  और कितने ?  सारे जवाब आप को मिल जायेंगे।  तो सबसे पहले ये जान लेते है की क्या ये Scheme  सच है या नहीं ? 

तो जी है ये योजना  (scheme) असल में है जो की "MINISTRY OF SOCIAL JUSTICE & EMPOERMENT Government of India" के तहत सुरु है इस योजना के जरिए सरकार छात्रों (Students) विदेशो में पढ़ने के लिए ₹.4,000,000 (चालीस लाख) रुपये तक और भारत में पढ़ने के लिए ₹3,000,000 तक का loan देती है।  इस योजना के माद्यम से आप कोई भी प्रोफेशनल (PROFESSIONAL) टेक्निकल (TECHNICAL) कोर्सेज (Courses) कर सकते हो  तो उसके लिए मैंने एक Table डिज़ाइन किया है।  

Professional/Technical Courses Covered

Field of Study Courses Available
Engineering Diploma, B.Tech / B.E, M.Tech / M.E
Architecture B.Arch / M.Arch
Medical MBBS / MD / MS
Biotechnology / Microbiology / Clinical Technology Diploma / Degree
Pharmacy B.Pharma / M.Pharma
Dental BDS / MDS
Physiotherapy B.Sc. / M.Sc.
Pathology B.Sc. / M.Sc.
Nursing B.Sc. / M.Sc.
Information Technology BCA / MCA
Management BBA / MBA
Hotel Management & Catering Technology Diploma / Graduation / Post Graduation
Law LLB / LLM
Education CT / NTT / B.Ed / M.Ed
Physical Education C.PEd / B.PEd / M.PEd
Journalism & Mass Communication Graduation / Post Graduation
Geriatric Care Diploma / Post Graduate Diploma
Midwifery Diploma
Laboratory Technician Diploma
Chartered Accountancy CA
Cost Accountancy ICWA
Company Secretaryship CS
Actuarial Sciences Graduation / Post Graduation / FIA
Associate Member of Institute of Engineers (AMIE) AMIE (Institute of Engineers)
Higher Education (Doctoral Studies) M.Phil / PhD from recognized institutions
और ये सारे कोर्स फिलहाल भारत में पढाये जा रहे है।  और अब ये जानते है की  इस योजना का फायदा कोण कोण ले सकता है और डॉक्यूमेंट क्या लगेगे ?
 
 दस्तावेज (Documents) [ SC CATEGORY ]
  1. पासवर्ड साइज फोटो (Passport Size Photo )
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  3. आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
  4. जाती प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
  5. पते का प्रमाण (Address Proof)
  6. विदेश में अध्ययन के लिए पासपोर्ट, वैध वीजा (Passport For Study Abroad, Valid Visa )
  7. परमिट शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (Permit Educational Qualification Certificate)
  8. संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र की प्रति  (Copy of Identity Card Issued by Institute)[अगर अड्मिशन ले चुके हो तो]
अब देखिये या ऊपर आपको 7. पासपोर्ट और वीसा भी देखने मिला होंगा तो ये उन्ह के लिए हे जो विदेश में जाकर पढ़ाना चाहते बाकि की आप भारत (INDIA) में ही पढ़ना चाहते हो तो आपको ये सारे DOCUMENTS जरूर लगेंगे। 

कितना पैसा मिलेंगे और कितना ब्याज होगा (Money & Interest)
अगर आप 10 लाख रुपये तक लोन लेते हैं तोह  10 साल के अंदर जमा करना होगा या आप 10 लाख के उपर लोन लेते है तो आपको 12 साल के अंदर जमा करना होगा अब समजते हे की इसपर आपको कितना व्याज देना पडेगा  अगर आप भारत में पढ़ाई करेँगे तोह 6 % का वार्षिक ब्याजदर से वसूल किया जाएगा।  अगर कोई महिला लाभार्थी होती है तोह उन्हे  0.5 % का ब्याजदर की छूट मिलेंगी। और जो लाभार्थी विदेश में जाकर पढने वाले हे उन्ह के लिए 7% ब्याजदर और महिला और लड़कियों के लिए 0.5% की छूट होंगी।  

कैसे आदेवन करें ? ( How to Apply)

  इस योजना ( Scheme) के लिए आपको फिलहाल के लिए तो ऑफलाइन आदेवन करना होंगा यानि आपको तो आपको आपके "STATE CHANNELISING AGENCIES" जो आपके हे राज्य में होता है आप गूगल पर SEARCH करके चेक कर सकते है या तो मैं आपको निचे लिंक दे दूंगा।  STATE CHANNELISING AGENCIES जाकर आपको आवेदन करना हे जहा पर आपको पूरी जानकारी देनी होंगी आपके कोर्स को लेकर और एक फॉर्म भरना होगा।  साथ ही में आपको जो Document  लिस्ट में है वो साथ लेकर जाने है 8 और 9 के दस्तावेज के लिए आपके शिक्षको से बात करे अगर आपको कोई परेशानी हो तो। 


NOTE :- SCHEDULE CASTE COMMUNITTY [अनुसूचित जाति समुदाय ] से हो तोहि आप इस SCHEME  का लाभ ले सकते हो।  


     आशा करता हूँ की, आपके लिए ये ब्लॉग काफी जानकारी पूर्ण साबित हुआ हो। अगर आप ने आखिर तक पढ़ लिया हे तो एक बात बता देता हूँ की जो एजुकेशन को लेकर होती है उसमे बदलाव जरूर किये जा सकते हे लेकिन ये योजना बंद नहीं होने वाली है अगर आप इस ब्लॉग को २-५ साल भी पढ़ रहे हो तो भी अप्लाई कर सकते है।    

 @satishgovtupdate 

Thanks  For Visiting 




कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template