welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

How to Apply e-shram card online // ऑनलाइन ई श्रम कार्ड कैसे बनाये 2024-25 ?

ऑनलाइन ई श्रम कार्ड कैसे बनाये 

ई-श्रम कार्ड का नया पोर्टल  2025 

श्रम एवम रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और बेरोजगार लोगो के लिए e-Shram caard portal  की सुरुवात की थी। जिसको सरकार ने फिर से एक बार "One Stop Solution" के नाम से सुरु कर दिया है इसके माद्यम से जिन्ह लोगो के पास ई-श्रम कार्ड है उन्हें सरकारकी 9 बढ़ी योजनाओ से जौड़ा जाएगा। तो अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो अच्छी बात है लेकिन नहीं है तो मैंने आपको नीच जो तरीका बताया है उसकी मदत से आप घर बैठे "One Stop Solution" Portal से E-Shram Card बना सकते है।  

 ई- श्रम कार्ड के फायदे (Benefits of  E-Shram  Card)

  1. ई-श्रम कार्ड धारको को 2 लाख का  बिमा कवर मिलता है। 
  2. ई श्रम कार्ड धारको को सरकार की ओर से पेंशन मिलेंगी जहा पर ई-श्रम कार्ड होना जरुरी है। 
  3. सरकारी योजनायो  में ई-कार्ड धारको को काम दिया जाएगा। 
  4. ई श्रम धारक रेशन  भी मिलेगा। 
  5. ई श्रम कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड बनाकर 
  6. ई- श्रम कार्ड धारको को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा कवर मिलेगा 
और भी कही 9 बढ़ी योजना से ई- श्रम धारको को जौड़ा जाएगा। 

आवश्कयता (Requirement)

  1. आधार नंबर 
  2. आयु 16-59 साल 
  3. मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो 
  4. बैंक और आय.एफ.एस .सी  कोड  [ जरुरी ]

How to Apply e-Shram Card // ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

👀  Sarkari Container👀


आपको सबसे पहले  Registration  इस लिंक पर टच करना हे इसके बाद आप e -Shram की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर पोहच जाएंगे। 

E-SHRAM WEBSITE

इसके बाद आपको यहाँ पर आपको आधार कार्ड का नंबर और साथ ही में वो मोबाइल डालाना  है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो और नीच आपको Captcha Code भरना है, उसके ठीक निचे  वाले विकल्प में आपको दोनों बार "NO" सेलेक्ट करके "Send OTP " टच कर देना है फिर नंबर पर आये OTP को submit कर दे।  


Addhar E-kyc
 

इसके बाद यहाँ पर आपको Aadhar e-Kyc  करने हे मतलब आपकी आधार के कार्ड का नंबर डालकर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP  डालकर "validate" पर क्लिक करे/ टच करे। 



फिर ऐसा "REGISTRATION FORM" आपको देखने मिलेगा यहाँ पर आपको व्यक्तिगत जानकारी, पत्ता, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय और कौशल्य और बैंक की जानकारी इतना सब भरना है।  





यहाँ पर आपकी सारी "Personal Information" भरणी है अगर आप "Nominee Details" चाहो तो  आप आपके परिवार मेसे किसी की भी जानकरी दे सकते हो। आखिर में आपको "save & continue" पर टच/क्लिक करना है। 





"Residentials Detail" में आपका मूल पत्ता लिखिए लेकिन आपने आपका आधार कार्ड "Update" किया होगा  तो आप आपके आधार कार्ड का ही पत्ता यहाँ लिखे साथ ही में आप चाहो तो "Current Address" में भी आपके आधार का पत्ता लिख सकते है।  निचे save & continue  पर क्लिक कर दीजिये। 




"Education Qualification" आपकी पढ़ाई जहा तक हुई है, उस विकल्प को चुने लेकिन आप घर से किसी और का फॉर्म भर रहे हो और उन्हो ने पढ़ाई नहीं की है तो कोई बात नहीं आप साधारणतः पेहला विकल्प चुने और एक बात जहा पर भी "*" ये चिन्ह है वही स्थान भरे।  save & continue पर टच/क्लिक करे। 


ऊपर आपको जो सवाल पूछा गया है उसका जवाब आपको "NO" देना है क्योंकी आप किसी भी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट में आते हो तो आपको इ-श्रम कार्ड के फायदे नहीं मिलेंगे।  "Primary & Secondary Occupation में आपको जो काम आप करते हो या जो आपको आता है वह लिखे साथ ही में आपका काम करने का अनुभव भी दे। फिर आखिर में save & continue  पे टच/क्लिक  कर दे। 




"Bank Details" भरते समय वही बैंक का उपयोग करे जो आपके आधार से  link हो अगर आपको ये पत्ता करना है तो आप इस ब्लॉग को जरूर पढ़े। 👉 https://www.satishgovtupdate.com/2024/10/aadhaar-card-kis-bank-se-link-he-kaise.html







इस आखरी स्टेप  में आपको आपका पूरा "REGISTRATION" FORM देखने मिलेंगे उसे जांच ले अगर कुछ बदलना हो तो निचे  "Edit" पर क्लिक/ टच करे और ऊपर एक मैसेज आएंगे तो उसमे "yes" को चुन कर आप फॉर्म सुधार सकते हो।  जब सब चेक हो जाए तो निचे एक छोटा बॉक्स ✅ है वह टच करे और "NO" वाले विकल्प को चुने और   "Submit" पर टच करे। 


आखिर में आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा हो जाएगा और आपका UAN कार्ड यानि इ-श्रम कार्ड बन जाएगा !!



!! आने के लिए धन्यवाद !!

!! THANKS FOR VISIT !!















कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template