welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

रविवार, 3 नवंबर 2024

क्या १० वी / १२ वी के बाद ITI करना चाहिए और क्यों ?

स्वागत हे दोस्तों आप का अपने इस इंट्रेस्टिंग ब्लॉग में जहा मैं आपको आज बताऊंगा की क्या आपको भी १० वी/ १२ वी के बाद ITI करना चाहिए या नहीं अगर करना चाहिए तो क्यों ?  तो चलिए आज के इस विषय में ITI   बारे  करते है।  




ITI :-   Industrial Training Institute औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI)  ऐसा इस कोर्स का  है।  ये कोर्स आप govt. कॉलेज से या तो private  कॉलेज से भी कर सकते हे ये १०वी बाद या १२वी के बाद भी कर सकते हे फिर चाहे अगर आप १० वी के बाद ITI  करना चाहते हे तो याद रखे बहोत से govt. institute की मांग होती है की आपको काम  से काम १०वी में ५०% या इससे ऊपर मार्क्स होने चाहिए लेकिन बहोत institute(संस्था) सिर्फ आप पास हो या नहीं ये देकर कर आपको एडमिशन देती हे और  १२वी के लिए भी यही नियम लागू होते हे अगर आप १२वी के बेस पर ITI  करना चाहते हे तो कोई बात नहीं आप वो भी कर सकते हे फिर चाहे आप Arts, Science और Commerce  से  क्यों न कर  हो कोई दिक्कत वाली बात नहीं हे। अब में आपको बताऊंगा की अगर आप ITI  करते है तो उसके फायदे क्या क्या हे और क्यों करना चाहिए। 

ITI  कोर्स :-  ITI  में बहोत से कोर्स १-२ साल के होते है और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स होते हे जो की ६ महीने के होते है।  ITI  में जितने भी कोर्स होते हे उन्हें करने में ज्यादा समय यही लगता आपको ज्यादातर Practical  करवाए जाते हे जिससे आपके दिमाग में डेवलोपमेन्ट होती हे और आप अच्छी तरह से साथ ही मैं आपको आपके कोर्स सेसंबधित पुस्तक(book) भी मिलती हे ६ महीने में आपकी २ बार परीक्षा (Exam) जिसमे आपको प्रायोगिक  (Practical) और लिखित (writing) ये २ भाग होते है।  हलाकि इससे पहले ITI  कोर्स में आपका जो भी कोर्स हो जैसे की फिटर, वेल्डर या इलेक्ट्रीशियन  इन्हमें आपको १ ही बार परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन अब ITI  में भी सेमिस्टर सिस्टम आ गयी हे इसी लिए अब ६ महीने में २ बार Exam ली जाती है। अगर आप Govt ITI में पढ़ रहे हो तो आपको स्कोरलशिप भी मिलती हे  


ITI करने के बाद  क्या होता हे ?:-  

जाहिर सी बात है अगर अपने आपके कोर्स पूरा कर लिया तोह क्या होता है  कुछ लोग कहते हे की आपको तुरंत सरकारी नौकरी मिल जाएंगी कुछ कहते की काफी साल लग जाते हे लेकिन  ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि आपको आपके कोर्स के बाद ६-१० महीने या तो १ साल की अप्रेंटिसशिप  (Apprenticeship) करनी पड़ती है, जिसमे आपको ट्रेनिंग दी जाती है जैसेकि अगर अपने फिटर कोर्स किया है तो उस अप्रेंटिसशिप  में आपको फिटर कोर्स में जो शिखाया असल में कैसे Apply करना हे वो बताते हे जिसमे आप असल में लोहे की चीजों को काटना, आकर देना और उन्हें में नयी डिज़ाइन देना शिखते हे, लेकिन हर कोर्स का अपना ही अलग प्रकार होता हे  जैसे की Computer Hardware & Network Maintenance.  इस में आपको Network  & Computer  से संबधित प्रकार, प्रक्रिया और कनेशन के बारे में पढ़ाया जाएगा।  और एक बात जो Apprenticeship आप करेंगे तो सरकार की तरफ से आपको ७-१२ हज़ार हर महीने मिलते हे साथ ही में आपको अनुभव पत्र ( Experience Certificate ) भी मिलता हे जो आगे आपको सरकारी नौकरी देने में मदत करता हे साथ ही में कुछ प्राइवेट IIT कंपनी भी आपसे Resume/C.V  में भी  अनुभव पत्र ( Experience Certificate ) माँगते हे लेकिन सब कंपनीया नहीं मांगती। 

 

ITI COURSE करने के  फायदे:

  1.  ITI करने के बाद आप govt Jobs  के लिए सक्षम हो जाते है।
  2. आपको private company में जॉब मिलने में ज्यादा दिक्कत नही होती।
  3. Skill base शिक्षण मिलने के कारण आप खुद का छोटा या बड़ा बिजनेस सुरु कर सकते हे और कुछ हद तक सरकार भी आपको इसके लिए loan दे देंगी।



निष्कर्ष(Conclusion):-

 ITI  में आपको सिर्फ किताबी ज्ञान नही मिलता वो आपके सिलेबस से बहोत हद तक अलग रहता है आपको वहा दिमाग लगाना पड़ता है ना की रट्टा मार कर काम होता है, लेकिन ITI सभी के लिए एक अच्छा मौका हो ये ज़रूरी नही ही हाला की ये कोर्स बुरा नही है, लेकिन यह आपकी काबिलियत देखी जाती है, ये देखा जाता है की आपके पास क्या हुनर है बेसक जिसके पास हुनर(skills) होगा वही आगे जा सकेगा  या तो आप ITI के माध्यम से आप खुद का व्यापार (बिजनेस) भी सुरु कर सकते है। 


...ITI MORE INFORMATION 👇👇...



अगर आपको ITI को लेकर कुछ सवाल हो तो जरूर बताना क्यों आने वाले टॉपिक में मै उसके जवाब जरूर दूंगा।


_____ THANKS FOR VISIT_________





कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template