स्वागत हे दोस्तों आप का अपने इस इंट्रेस्टिंग ब्लॉग में जहा मैं आपको आज बताऊंगा की क्या आपको भी १० वी/ १२ वी के बाद ITI करना चाहिए या नहीं अगर करना चाहिए तो क्यों ? तो चलिए आज के इस विषय में ITI बारे करते है।
ITI कोर्स :- ITI में बहोत से कोर्स १-२ साल के होते है और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स होते हे जो की ६ महीने के होते है। ITI में जितने भी कोर्स होते हे उन्हें करने में ज्यादा समय यही लगता आपको ज्यादातर Practical करवाए जाते हे जिससे आपके दिमाग में डेवलोपमेन्ट होती हे और आप अच्छी तरह से साथ ही मैं आपको आपके कोर्स सेसंबधित पुस्तक(book) भी मिलती हे ६ महीने में आपकी २ बार परीक्षा (Exam) जिसमे आपको प्रायोगिक (Practical) और लिखित (writing) ये २ भाग होते है। हलाकि इससे पहले ITI कोर्स में आपका जो भी कोर्स हो जैसे की फिटर, वेल्डर या इलेक्ट्रीशियन इन्हमें आपको १ ही बार परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन अब ITI में भी सेमिस्टर सिस्टम आ गयी हे इसी लिए अब ६ महीने में २ बार Exam ली जाती है। अगर आप Govt ITI में पढ़ रहे हो तो आपको स्कोरलशिप भी मिलती हे
ITI करने के बाद क्या होता हे ?:-
जाहिर सी बात है अगर अपने आपके कोर्स पूरा कर लिया तोह क्या होता है कुछ लोग कहते हे की आपको तुरंत सरकारी नौकरी मिल जाएंगी कुछ कहते की काफी साल लग जाते हे लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि आपको आपके कोर्स के बाद ६-१० महीने या तो १ साल की अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करनी पड़ती है, जिसमे आपको ट्रेनिंग दी जाती है जैसेकि अगर अपने फिटर कोर्स किया है तो उस अप्रेंटिसशिप में आपको फिटर कोर्स में जो शिखाया असल में कैसे Apply करना हे वो बताते हे जिसमे आप असल में लोहे की चीजों को काटना, आकर देना और उन्हें में नयी डिज़ाइन देना शिखते हे, लेकिन हर कोर्स का अपना ही अलग प्रकार होता हे जैसे की Computer Hardware & Network Maintenance. इस में आपको Network & Computer से संबधित प्रकार, प्रक्रिया और कनेशन के बारे में पढ़ाया जाएगा। और एक बात जो Apprenticeship आप करेंगे तो सरकार की तरफ से आपको ७-१२ हज़ार हर महीने मिलते हे साथ ही में आपको अनुभव पत्र ( Experience Certificate ) भी मिलता हे जो आगे आपको सरकारी नौकरी देने में मदत करता हे साथ ही में कुछ प्राइवेट IIT कंपनी भी आपसे Resume/C.V में भी अनुभव पत्र ( Experience Certificate ) माँगते हे लेकिन सब कंपनीया नहीं मांगती।
- ITI करने के बाद आप govt Jobs के लिए सक्षम हो जाते है।
- आपको private company में जॉब मिलने में ज्यादा दिक्कत नही होती।
- Skill base शिक्षण मिलने के कारण आप खुद का छोटा या बड़ा बिजनेस सुरु कर सकते हे और कुछ हद तक सरकार भी आपको इसके लिए loan दे देंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें