Bhagwan Buddha Scholarship
अब गुजरात सरकार देने वाली SC Cast की लड़कियों को आगे पढ़ते रेहने का सुनेहरा अवसर इस स्कॉरलशिप (Scholarship) के माध्यम से गुजरात में रहने वाली जीतनी भी छात्राए है वो सब अब अपनी आगे की पढ़ाई फ्री में कर पाएंगी और उन्ह की पढ़ाई का पूरा खर्च गुजरात सरकार देंगी। लेकिन ये स्कालरशिप के लिए सिर्फ "अनुसूचित जाती की लड़कियाँ" (SC Girls) ही आवेदन (Apply) कर सकती है।
1. सिर्फ SC Category वाली छात्राए (Students) ही योग्य है और वही अप्लाई कर पाएंगी।
2. डिप्लोमा के कोर्स करने के छात्राओंको कम से कम १०वी या १२वी में ५०% या उससे ज़्यादा मार्क्स होने चाहिए तब जाकर वो आगे डिप्लोमा कर सकेगी।
3. पदविदर (Graduate) लेवल का कोर्स करने के लिए आपको १२वी में कम से कम ५०% या कशी बार इसके भी ऊपर मार्क्स चाहिए होती हे।
4. आप को goverment Post Matric Scholarship मे अप्लाई कर सको इस तरह की आपकी योग्यता होनी चाहिए यही आपको इस scholarship मे भी लागू होंगी।
5. इनकम लिमिट 2.५० लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process):
- स्टूडेंट को सब से पहले वेबसाइट पर जाना हे लिंक https://www.digitalgujarat.gov.in/
- फिर अपना नाव लिखे और अपना रजिस्ट्रेशन करे।
- रजिस्ट्रेशन करते समय आपका Mob.No., E-mail और एक पासवर्ड आपको सबमिट करना हे।
- फिर आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी हे।
- उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना सुरु करे।
दस्तावेज (Document ):
- पहचान पत्र : आधार कार्ड, वोटर ID, कॉलेज id. .
- पता: पैन कार्ड, रहवासी पत्र।
- उत्पन्न पत्र (Income Certificate)
- पासवर्ड साइज फोटो।
- जाती प्रमाणपत्र।
- बैंक डिटेल्स।
- भत्ता।
- आधार कार्ड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें