welcome to satishgovtupdate.com website for getting knowledge about govt jobs, there preparation, mock test, best vacancy, guidance and latest government schemes.

रविवार, 10 नवंबर 2024

Bhagwan Buddha Scholarship || "भगवान बुद्ध छात्रवृत्ति" गुजरात सरकार की बेहतारीन योजना अनुसूचित जाति श्रेणी की लड़की के लिए ..

 Bhagwan Buddha Scholarship

अब गुजरात सरकार देने वाली SC Cast  की लड़कियों को आगे पढ़ते रेहने का सुनेहरा अवसर इस स्कॉरलशिप (Scholarship) के माध्यम से गुजरात में रहने वाली जीतनी भी छात्राए है वो सब अब अपनी आगे की पढ़ाई फ्री में कर पाएंगी और उन्ह की पढ़ाई का पूरा खर्च गुजरात सरकार देंगी।  लेकिन ये स्कालरशिप के लिए सिर्फ "अनुसूचित जाती की लड़कियाँ" (SC Girls) ही आवेदन (Apply) कर सकती है। 



और छात्राए (Students) जो है वो गुजरात राज्य की रहने वाली होनी चाहिए। भगावन बुद्धा स्कॉरलशिप का उद्देश  अनुसूचित जाती की लड़कियाँ को SSC के बाद भी उच्च शिक्षण (Higher Education) कर सके।  Ministry of Education , Government of Gujarat. की ओर से ये पोस्ट SSC स्कॉलरशिप सुरु करने में आयी हे जो को अभी भी सुरु ही है।  अब में आप सबको इसके फायदे क्या हे, क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कहा पर अप्लाई करना हे ये सब बताऊंगा।  

फायदे (Benefits): 

निम्नलिखित समूहवार शैक्षणिक भत्ता (Academic Allowance) स्वीकार्य है।  गुजरात में SC  के कुल ३५ लिस्ट हे आप जिस लिस्ट में आते हो उसके हिसाब से आपको स्कॉलरशिप मिलती हे। 


उपरोक्त भत्ते के अलावा, स्वीकृत ट्यूशन फीस और अनुमोदित अन्य शुल्क स्वीकार्य हैं, यदि छात्र विकलांग है तो विकलांगता भत्ता स्वीकार्य है।

योग्यता (Eligibility):

1. सिर्फ SC Category वाली छात्राए (Students) ही योग्य है और वही अप्लाई कर पाएंगी।
2. डिप्लोमा के कोर्स करने के छात्राओंको कम से कम १०वी या १२वी में ५०% या उससे ज़्यादा मार्क्स होने चाहिए तब जाकर वो आगे डिप्लोमा कर सकेगी।

3. पदविदर (Graduate) लेवल का कोर्स करने के लिए आपको १२वी में कम से कम ५०% या कशी बार इसके भी ऊपर मार्क्स चाहिए होती हे।

4. आप को goverment Post Matric Scholarship मे  अप्लाई कर सको इस तरह की आपकी योग्यता होनी चाहिए यही आपको इस scholarship मे भी लागू होंगी।

5. इनकम लिमिट 2.५० लाख से ज्यादा होनी चाहिए।



आवेदन प्रक्रिया (Application Process):

  1. स्टूडेंट को सब से पहले वेबसाइट पर जाना हे  लिंक  https://www.digitalgujarat.gov.in/ 
  2. फिर अपना नाव लिखे और अपना रजिस्ट्रेशन करे। 
  3. रजिस्ट्रेशन करते समय आपका Mob.No., E-mail और एक पासवर्ड आपको सबमिट करना हे।  
  4. फिर आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी हे।  
  5. उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना सुरु करे।  


दस्तावेज (Document ):

  1. पहचान पत्र : आधार कार्ड, वोटर ID, कॉलेज id. . 
  2. पता: पैन कार्ड, रहवासी पत्र। 
  3. उत्पन्न पत्र (Income Certificate)
  4. पासवर्ड साइज फोटो। 
  5. जाती  प्रमाणपत्र। 
  6. बैंक डिटेल्स। 
  7. भत्ता।  
  8. आधार कार्ड 
और भी कुछ डॉक्यूमेंट लग सकते हे लेकिन वो आप को बाहर ही मिल जाएंगे।   

भगवान बुद्धा स्कालरशिप अप्लाई लिंक 👇👇

गुजरातकीस्कॉलरशिपस्कीम  



>>>>>>>>>>THANKS  FOR  VISITING  TO  MY  BLOG <<<<<<<<<<<<<<<<<<<

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template