PAN कार्ड (पैन कार्ड): PAN CARD का फुल फॉर्म Permanent Account Number है जो की आपको आयकर विभाग (Income Tax Department) से मिलता है जो की Combination होता हे Numbers औरAlphabets का १० अंक का होता हे जहा पर आपकी जनरल इन्फॉर्म दी गयी होती है |
ज्यादातर लोगो को Pan card क्यों जरुरी हे ये ही नहीं पता लेकिन आज में आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा |
Pan Card का उपयोग:
१. हमारी पैचान को पक्का करने के लिए
२. बैंक में अकाउंट खोलते समय KYC के लिए
३. Tax Return और Tax Refund के काम भी होते हे
४. बिज़नेस ओपन करते समय जब आपके पास GST NO. ना हो तो PAN CARD का उपयोग भी किया जाता है
५. Pan Card के कारण आपको ज्यादा tax नहीं भरना पड़ता
लेकिन जैसे की आपको पता ही होंगे की ३० जून २०२३ से पहले आपको आधार को पैन कार्ड से लिंक करना था अगर कर लिया होंगे तो ठीक हे लेकिन अगर नहीं किया होंगे तो उसे कुछ नुकसान भी हे जैसेकी-
१. आप कई सारी सरकारी योजना के फायदे नहीं उठा पाएंग उदाहरण- महाराष्ट्र की "माझी लड़की बहिन योजना"
२. आप Income tax नहीं भर पाएंगे तो इस वजह से आप पर कारवाही की जा सकती हे और आपको Tax Return या Tax Refund भी नहीं मिलेंगे |
३. २०२४ के बाद से अगर आप किसी बैंक में खाता(Bank Account) खोलने जाते हो और आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक न हो तो आपका खाता (Bank Account) ओपन नहीं हो पाएंगे |
४. और एक बात आपको किसी तरह का loan भी नहीं मिल पाएंगे |
आशा करता हूँ की आपके लिए मेरे ये पोस्ट कुछ फायदे मंद साबित हुआ हो, मुझे कमेंट में जरूर बताईए क्या आपने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक किया हे अगर नहीं तो मुझे मैसेज करे मैं आपको घर पर ही लिंक कैसे कर सकते हे वो बताऊंगा |
THANK YOU FOR READING MY ARTICLE!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें