आप सभी का एक बार फिर से सवागवत मेरे ब्लॉग में मुझे पता हे की आप मेसे किसीना किसीको computer में जरूर Interest होगा तोह जो students आगे जाकर programing करके Apps बनाना चाहते हे या तो A.I. बनाना चाहते हे तो आपको B.C.A जरूर करना चाहिए।
तो सबसे पहले समज लेते हे की,
B.C.A. कोर्स क्या हे ?:
B.C.A यानि [ Bachelor of Computer Applications ] ये कोर्स आप किसी भी राज्य से कर सकते हो जो की ३ साल का कोर्स होता हे और ये पास होने में आपको BCA की एक प्रोफेसनल डिग्री मिलती हे और एक बात कई सारी Government University में भी ये कोर्स पढ़ाया जाता हे जो की जो की पूरा फ्री होता हे उदहारण के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी। और हां इस कोर्स में भी स्कोरलशिप मिलती है।
B.C.A. कोर्स में क्या पढ़ाया जाता हे ?:
- इस कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग भाषा शिकणे मिलती हे।
- आपको वेबसाइट बनाना और उसमे बदलाव कैसे करना हे वो भी शिखाया जाएंगे।
- हाली में B.C.A. कोर्स में A.I. नया विषय आया हे जिसमे आपको पूरा A.I कैसे काम करता हे और उसकी मदत से आप क्या क्या कर सकते हो वो भी बताया जाएगा।
- साथ ही में आप को Personality Development से जुड़े कुछ विषय भी पढाये जाएंगे।
- आखरी साल यानि की TYBCA में आपको में Concept पढ़ाया जाता हे जिस में आपको खुदसे एक Website और एक App बनाना पड़ता हे और उसीके साथ आपको Cyber Security और Ethical Hacking का एक पार्ट पढ़ाया जाता हे।
B.C.A कोर्स में Exam कैसी होती हे ?:
B.C.A. कोर्स पूरा ६ सेमिस्टर में बाटा गया हे, १ साल की पढ़ाई में २ सेम होते हे। First Sem. में आपको ४० मार्क्स की INTERNAL EXAM फिर ६० मार्क्स की EXTERNAL EXAM देनी होती है। उसके बाद Second Sem. भी इसी तरह से आपका पैटर्न होता है। तब आपकी १ साल की पढ़ाई पूरी होतीं हे।
B.C.A. से कहा कहा जॉब कर सकते हो ?:
ऊपर जो कंपनी आप देख रहे हो उसमे भी आप काम कर सकते हो।
BCA पूरा होने के बाद आप दूसरी सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हो साथ ही में आप एक BCA कोर्स के साथ एक technical कोर्स करके govt के लिए Cyber Crime Department या फिर एक Ethical Hacker के तौर पर भी काम कर सकते हो या फिर आप Web Developer और App Developer भी बन सकते हो।
सुरुवाती भुगतान : एक BCA Student को फ्रेशर की नजर से सुरुवाती पेमेंट 17000 से ऊपर होती हे लेकिन कुछ कंपनी में उनकी पेमेंट सुरुवात में ही 25000 होती है हलाकि पेमेंट की बात हो तोह आप कोनसे राज्य में काम करते हो वो भी बहोत मायने रखता हे जैसे की PUNE, DELHI, BANGLOR & HYDRABAD जैसी कुछ जगह हे जहा BCA, B.Tech & Data Science जैसे कोर्स की काफी डिमांड रहती हे।
यकीन, मानिये अभी की समय में जहा टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी रही हे वहा BCA कोर्स आपके लिए बहोत अच्छा माध्यम हो सकता हे। अगर आपको मेरा ये लेक पसंद आया हो तो मुझे फॉलो कर सकते हो जिससे मुझे मि आगे काम काने की motivation मिलेंगी
>>>>>THANKS FOR READING<<<<<<
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें